दादी और बहन के साथ दो सगे भाईयों ने किया बलात्कार : बहन की मौत, एक आरोपी अभिरक्षा में, दूसरा फरार
जबलपुर, यशभारत । रांझी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें दो सगे भाइयों ने मिलकर अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसकी आबरु लूटी और डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने अपनी दादी के साथ भी मारपीट कर दुष्कर्म किया था। पीडि़तो ने मृत्यु के पूर्व अपने पिता को फ ोन करके पूरी बात भी बताई थी, यह पूरा मामला नाबालिग लड़की की मौत के बाद मर्ग जांच में सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपित भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म एवं हत्या के साथ पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है।
रांझी पुलिस ने बताया कि विगत 20 अगस्त को 16 वर्षीय किशोरी की मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम किया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों के कथनों में पाया गया कि किशोरी को उसके बड़े पिता के दो बेटे मुंबई से शहर लेकर आए थे। यहां आने पर विगत 13 अगस्त से लेकर 19 अगस्त के बीच दोनों भाइयों ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दोनों आरोपित भाइयों ने मिलकर अपनी दादी को भी पीटा और उनके साथ भी दुष्कमज़् किया था। विगत 19 अगस्त को बुरी तरह घायल होने पर किशोरी को एंबुलेंस से उपचार के लिए विक्टोरिया फिर मेडिकल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान 20 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।