दहेज लोभियों ने पीडि़ता को घर से निकाला : ससुरालियों ने कहा पहले 1 लाख की रकम दो फिर रखना दहलीज पर कदम
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत एक नवविवाहिता ने थाने पहुंचकर ससुराल के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। पीडि़ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष उससे 1 लाख की राशि दहेज के रुप में मांग रहा है । इतना ही नहीं पति व सास-ससुर ने यह कहते हुए उसे घर से निकाल दिया कि पहले पैैसे लाना उसके बाद ही ससुराल की दहलीज पर कदम रखना। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि इशरत जहॉ उम्र 23 वर्ष निवासी मोहरिया ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2019 में उसकी शादी मो. आसिफ मंसूरी से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में उसके माता पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद से उसका पति आसिफ , ससुर मो. अब्बास एवं सास जमीला दहेज की मांग करते हुये उसे प्रताडि़त करने लगे। इस बात को लेकर उन्होंने 6 अगस्त 2021 को उसके पति, सास, ससुर ने झगड़ा कर उसे घर से यह कहते हुये निकाल दिया कि 1 लाख रूपये लेकर की ही वापस आना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।