दहेज में 10 लाख की डिमांड कर, पीडि़ता को घर से निकाला : 1 वर्ष से दुधमुही बच्ची को लेकर मायके में रह रही पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। रांझी में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पीडि़ता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया और अब वापस ससुराल आने के लिए दहेज में 10 लाख की डिमांड कर रहे है। जिसके बाद पीडि़ता करीब एक साल से अपनी बच्ची को लेकर मायके में ही रह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार 34 वर्षीय निवासी इ्रंद्रानगर ने बताया कि उसकी शादी 2020 को गोसलपुर निवासी रविन्द्र तंतुवाय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी । शादी के लगभग 2 माह बाद से ही पति रविन्द्र तंतुवाय, सास सुमित्रा एवं नंद खुशबू दहेज की मांग कर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। उसके विरोध करने पर ताने मारते थे कि दहेज में ब्राण्डेड सामान नही मिला ,ननद एवं सास मायके से 10 लाख रूपये लाने का दबाव बना रहे थे। पति से तलाक लेने एवं दूसरी शादी करने का उलाहना मारते थे । जब उसकी बेटी का चौक हुआ था , जिसमें मायके वाले समान लेकर आये थे। सारा सामान सास एवं ननद ने रख लिया और मायके वालों को खाना पानी के लिये भी नहीं पूछे एवं उसके मायके वालों के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसमें सोने चांदी के जेवर भी रख लिये । यहां तक कि उसे मायके वालों से बात तक नहीं करने देते है। 1 वर्ष से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने मामले में धारा 498 ए, सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।