दहेज मेंं 2 लाख के लिए नवविवाहिता को कमरे में किया बंद : जमकर मारपीट कर घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। पनागर में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां विवाह के दो साल बाद ही ससुराल पक्ष दहेज में दो लाख की डिमांड कर, लगातार प्रताडि़त करने लगा। जब पीडि़ता थाने पहुंची तो रास्ते में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पीडि़ता निवासी खिरहनी ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से अनिल चौधरी निवासी बडख़ेरा के साथ 2020 को हुई थी । शादी के बाद एक बच्चा हुआ। पति अनिल चौधरी, ससुर मुन्नालाल चौधरी, सास शकुनबाई चौधरी शादी के बाद से ही दहेज कम लाने का ताना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जिसके बाद पति ने कमरे में बंद कर, जमकर की। यह बात उसने अपने भाई को बताई। जिसके बाद भाई ने ससुराल 108 एम्बुलेंस भेज दी। जिसके बाद इलाज हुआ। वहीं, पीडि़ता ने थाने में शिकायत की। लेकिन रास्ते में पति ने बदलसूकी कर, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।