दहेज के लिए पत्नी की आंख में डाल दिया चूना : 2 लाख और बाइक के लिए हैवान बना पति
जबलपुर, यशभारत। विवाह के बाद दहेज में दो लाख रुपये कैश और बाइक की डिमांड करते हुए हैवान बने पति ने पहले तो पत्नी से जमकर मारपीट की और फिर उसकी आंख में चूना डाल दिया। परिजनों के साथ थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को 21 वर्षीय महिला निवासी ग्राम खिरवा ने बताया कि उसके पति मुकेश यादव बस में ड्रायवरी करते हैं । देर रात पति काम 12 बजे घर आये और कहा कि पिता के यहंा से 2 लाख रूपये एवं बाइक लेकर आओ। उसने मना किया तो गाली गलौज करते हुये मुंह में लात मार दी। पति ने धमकी दी कि दहेज नहीं लेकर आयी तो जान से खत्म कर दूंगा। इसके पहले तीन माह पहले भी पति ने उसके साथ मारपीट की थी एवं आंख में चूना डाल दिया था उसकी शादी मुकेश के दोनों परिवार की मर्जी से पिछले वर्ष 2021 दिसम्बर में हुयी थी जिससे उसका एक बच्चा है।