दवा दुकान को कर्मचारी ने लगाई 3.5 लाख की चपत : बिल में हेरफेर कर दवाईयां बेच दी बाहर

जबलपुर, यशभारत। ओमती के अंजुमन स्कूल के सामने स्थित दवा दुकान के संचालक को उसके ही एक कर्मचारी ने लाखों रुपए की चपत लगा दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने दवा व्यवासायी ग्रेस पाहूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कुछ महीनों से उसकी दुकान में शिवा पटेल नाम का एक लड़का काम कर रहा था। लड़का अनुभवी और ट्रेंड होने के कारण बिल संबंधी और स्टॉक को मेंटेन करने संबंधी काम भी संभालता था। कुछ दिनों पहले जब अकाउंट और स्टॉक टैली किया गया तो पता चला कि शिवा ने बिल में हेरफेर कर दवाईयां निकालकर बाहर बेच दी हैं। वह बिल में राशि भी इस तरह बढ़ाता था ताकि किसी को समझ न आए। शिवा ने यही जालसाजी कर-करके साढ़े तीन लाख रुपए का हेरफेर कर दिया। शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तब भी वह सच न बताकर यहां वहां की बातें करता रहा।