दवाई लेने जा रहे पिता-पुत्र को बेकाबू बाइक ने रौंदा : पिता की दर्दनाक मौत, बेटा घायल, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। कुण्डम में बाइक से दवाई लेने जा रहे बेटे और पिता को पड़रिया तिराहे पर बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक समेत रोड से दस फिट दूर जा गिरे। गंभीर अवस्था में घायल पिता को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटा भी घायल हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया हैै।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शिवकुमार 30 वर्ष निवासी पड़रिया ने बताया कि वह अपने पिता महाज सिंह 50 वर्ष के साथ दवा लेने सूपावारा जा रहा था । जैसे ही वह पड़रिया तिराहे पहुंचे तभी कुण्डम तरफ से आ रही बाइक के चालक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह एवं उसके पिता दोनों गिर गये। उसकी एक्टिवा छतिग्रस्त हो गई हैं पिता को पीडि़ता द्वार कुण्डम अस्पताल लेकर गए। लेकिन घायल पिता ने दम तोड़ दिया।