सतना। जिले के उचेहरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब डॉक्टर अपनी कार से ड्यूटी पर जा रहे थे और अचानक वाहन अनियंत्रित होकर बरुआ नदी में जा गिरा।
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर डॉक्टर को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
*कैसे हुआ हादसा
घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बरुआ तिराहे के पास पुराने पुल पर हुई। जानकारी के अनुसार, डॉ. शशांक सेठिया, निवासी वार्ड क्रमांक 4, उचेहरा, पिछले एक वर्ष से उचेहरा सरकारी अस्पताल में पदस्थ थे।
हर दिन की तरह वे गुरुवार को भी अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुल पार करते वक्त कार अचानक बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से डॉक्टर को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई गई। सतना जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
*घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
कार पुल से लगभग 15 फीट नीचे नदी के उथले हिस्से में जा गिरी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया।
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
संभावना है कि या तो सड़क फिसलन भरी थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी आई हो।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Back to top button