जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
दर्दनाक सड़क दुर्घटना: बाइकों की सीधी भिडंत : 4 की मौत

नरसिंहपुर । स्टेट हाइवे 44 पर दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना में मां-बेटे, नातिन और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। घटना साईंखेड़ा-झिकोली मार्ग की है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जबलपुर रेफर किया गया।
जानकारी अनुसार घटना खेमारिया फार्म हाउस के पास हुई। एक बाइक पर मुन्नी बाई नौरिया (50) अपने बेटे कृष्णपाल नौरिया (19) और दो नातिन राधिका (12) और हेमलता नौरिया (9) सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर एक युवक अर्जुन नौरिया (26) सवार था। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची हेमलता नौरिया (9) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।