जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दमोह से गायब हुई चार छात्राएं मुंबई में मिली: पुलिस से कहा- घर वाले करना चाहते थे शादी इसलिए भाग गए थे माया नगरी
दमोह l कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की 4 छात्राओं को पुलिस मुंबई से वापस ले आई है। छात्राओं का कहना है कि इनमें से तीन के परिजन उनकी शादी करना चाहते हैं लेकिन वे पढ़ना चाह रही हैं। शादी से बचने के लिए वे घर से भागी थीं। एक की छोटी बहन भी साथ में थीं।
दमोह के अलग-अलग गांवों की रहने वाली चारों छात्राएं फर्स्ट ईयर में पढ़ती हैं। रोज एक ही बस से कॉलेज तक का सफर तय करती हैं।
पुलिस के मुताबिक, किरण पिता धनीराम पटेल (18), किरण पिता भगवत पाल (18) के साथ पिंकी (19) और सुनीता (18) पिता लट्टू अहिरवार सोमवार को कॉलेज के लिए घर से निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।