जबलपुरमध्य प्रदेश
दमोह में हुई बड़ी चोरी : घर में रखा गोल्ड, पिस्टल और रिवाल्वर ले उड़े चोर; पुलिस जांच में जुटी

दमोह,दमोह में कल एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई,दमोह के टंडन बगीचा में रहने वाले आशीष राय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह शादी समारोह में शामिल होने कटनी गये हुए थे,जब वह घर वापिस आये तो घर मैं रखें गोल्ड का सामान और एक पिस्टल और एक रिवाल्वर चोरी हो गई, दमोह पुलिस के द्वारा तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच जारी कर दी दमोह कोतवाली टी आई आनंद राज ने बताया इस मामले जांच जारी है l






