दमोह में पुल के नीचे गिरी बोलेरो, भीषण हादसे में 7 की मौत
पुल बना मौत का कुआं: दमोह के महादेव घाट पर भीषण सड़क दुर्घटना, जीप के उड़े परखच्चे।

दमोह जिले के महादेव घाट के पास आज, मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर महादेव घाट के पुल से नीचे गिर गई। इस भी

यह हादसा दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवार चौकी के समीप महादेव घाट के पुल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो जीप तेज गति से जा रही थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वह पुल के नीचे सूखी नदी में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल यात्रियों को तत्काल दमोह जिला चिकित्सालय एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के निवासी थे। जीप पलटने के बाद उसके नीचे दबने से यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिल पाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।