दमोह में तहसीलदार का हुआ पुतला दहन : पक्षपात पूर्णअतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में दिया ज्ञापन
दमोह,आज दमोह के अम्बेडकर चौक पे सुबहसे गहमागहमी का माहौल बना हुआ इसी बीच दमोह के सर्व हिंदू समाज और दमोह के समाजिक सगंठन के कार्यकर्ताओं के हाथ में तख्तियां लिए लोगों का हुजूम उमड़ा इनका कहना है कि दमोह में हो रहे अतिक्रमणों को गिराने में दमोह तहसीलदार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे इन्होंने कहा कि दमोह के अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अतिक्रमण पशरा हुआ है वहां प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं होती इस प्रर्दशन में दमोह प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने दमोह के कीर्तिस्तंभ चौराहे पे तहसीलदार का पुतला दहन कियाl
इसके ततत पश्चात दमोह S.D.M बागरी जी के द्वारा इनका ज्ञापन लिया गया ,जब हमारी समाचार सेवा ने s.d.m बागरी जी से जानकारी ली तो उनका कहना की अतिक्रमण की कार्यवाही लगातार हो रही है ,रहा सवाल लोगों के अतिक्रमण का तो उसपे हम अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे,और जांच करके उन्हें अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करेंगेl