दमोह भीषण सड़क हादसा : हैवी ड्रिंक किए हुए था ट्रक ड्राइवर 9 लोगों ने तोड़ा दम… वीभत्स मंजर देख कांप गई रूह
दमोह l दमोह में कल हुए भीषण सड़क हादसे में को 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई l जिसने भी यह मंजर देखा उनकी रूह कांप गई, वही ऑटो को टक्कर मारकर 9 लोगों की जान लेने वाला ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक दौड़ाता रहा। हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ था।
हादसा मंगलवार दोपहर दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर हुआ। ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी थी। ऑटो में 10 लोग थे। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई थी। 3 लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था। मंगलवार देर रात घायल महिला ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह एक युवक की मौत हो गई। ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी थी।
इन्होंने तोड़ा दम. …
• साक्षी पिता राजेश गुप्ता
• हीरालाल गुप्ता
• राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता
• गायत्री गुप्ता
• आलोक गुप्ता
• शिवा गुप्ता
• महेंद्र गुप्ता
• गीता गुप्ता (जबलपुर में इलाज के दौरान मौत)
• मोहित गुप्ता
ट्रक ड्राइवर नशे में, उसे पता ही नहीं क्या हुआ पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) है। पुलिस ने दमोह जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।