लुटते-लुटते बचा पंजाब नेशनल बैंक : दमोह के दो शातिर आरोपी सब्बल, हथोड़ी लेकर बंैक की दीवार में कर रहे थे सुराग
आरोपी गिरफ्तार, दो चाकू भी बरामद
जबलपुर, यशभारत। अधारताल स्थित पंजाब नेशनल बंैक दरमियानी रात लुटते-लुटते बच गया। दरअसल दमोह के दो शातिर आरोपी सब्बल और हथोड़ी लेकर बैंक की दीवार में सुराग कर रहे थे, तभी वहां से गश्त के दौरान निकली पुलिस को देखकर देानों भागने लगे। जिन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी दमोह के है। जिनसे दो चाकू बरामद की हैं।
जानकारी अनुसार विशाल सेन पिता लक्षमण सेन और राज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों दमोह के बासखेड़ा सागर रोड के निवासी है। दरमियानी रात अधारताल के पीएनबी बैंक के पास सब्बल, हथोड़ी और अन्य सामान लेकर खड़े थे।
पुलिस को देखकर भागे
जानकारी अनुसार दोनों ही बैंक में चोरी करने दीवार में सुराग कर ही रहे थे कि तभी मौके पर पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों आवक रह गए और मौके पर अपना सामान छोड़कर भागने लगे। जब पुलिस ने दोनों को भागते हुए देखा तो आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से लोहे के दो चाकू भी बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह बैंक को लूटने आए थे। लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पकड़े गए दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि दोनेां ही आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।