इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दमोहनाका दर्दनाक सड़क हादसा : हेलमेट ने दिया घायलों को जीवनदान

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका में शुक्रवार को चलती बस में मेट्रो बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसने हड़बड़ाहट में ब्रेक मारा लेकिन तब तक बस अनियंत्रित होकर ऑटो और बाइक चालकों पर चढ चुकी थी। जिसने भी यह हादसा देखा उनका कलेजा मुंह को आ गया। हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल हुए एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी, लेकिन पांच घायलों को जीवनदान केवल हेलमेट के कारण मिला था, यदि घायल हुए लोग उस वक्त हेलमेट नहीं लगाते तो मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता था।

गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि दमोहनाका के व्यस्ततम चौराहे में मेट्रो बस अचानक ई रिक्शा, और बाइक सवारों को टक्कर मारते आगे जाकर बंद हो गयी। मेट्रो में सफर कर रहे लोगो ंकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मेट्रों के अंदर जाकर देखा तो चालक हरदेव पाल पिता देवशरण पाल 50 निवासी कचरवारा बेहोश था। जिसे मेट्रो बस से बाहर उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाने जाने लगे, तभी हरपाल ने दम तोड़ तोड़ दिया। इसी के साथ घायल हुएवृद्ध एलपी गौर पिता दालचंद गौर उम्र 62 वर्ष, निवासी कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य लोग शकुशल है।

सीसीटीव्ही में दिखी हकीकत

घटना के बाद जब पुलिस ने दुर्घटना का सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो दंग रह गयी। हादसे के दौरान बस सिग्रल को तोड़ते हुए आगे बढ़ गयी। लेकिन उस दौरान टूव्हीलर चालकों ने हेलमेट लगाए थे। इस कारण उनका जीवन बचाया जा सका। यह बात चिकित्सकों ने इलाज के दौरान नोटिस की।

कार्रवाई लगातार रहेगी जारी
एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि हेलमेट जरुरी है। जिसके चलते हेलमेट की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही साथ मेट्रो बसों के संचालन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। हेलमेट की उपयोगिता सभी जानते है। दमोहनाका सड़क दुर्घटना में हेलमेट के कारण लोगों की जान बच सकी। यह उपयोगी है और सभी को लगाना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu