दबंगों ने महिला से की जमकर मारपीट : पुरानी बुराई को लेकर दिया वारदात को अंजाम दिया
रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता; मामला दर्ज
जबलपुर यश भारत | थाना हनुमान ताल अंतर्गत ठक्कर ग्राम में गुरुवार की दरमियानी रात पुरानी बुराई को लेकर एक महिला के साथ दो युवकों ने जमकर मारपीट कर दी |मोहल्ले में बवाल मचता देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थाने रोते हुए पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है |
जानकारी अनुसार पुलिस को बबीता पति धर्मेंद्र घसिया 49 वर्ष ने बताया कि वह ठक्कर ग्राम की निवासी है दरमियानी रात पुरानी बुराई को लेकर दीपू और अभिषेक कुमार ने उसके साथ झड़प करते हुए गाली गलौज करने लगे जब उसने गालियां देने से मना किया तो बाल पकड़कर घसीटते हुए जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पीड़िता ने बताया कि दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है|