WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
मध्य प्रदेशराज्य

थैले का साथ, प्लास्टिक का बहिष्कार — विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएमसी में दिया जागरूकता का संदेश

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य “Ending Plastic Pollution Globally” थीम के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करना और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल में आए मरीजों, परिजनों और कर्मचारियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी सतीश कुमार चौकसे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण हमारी धरती, जल, और स्वास्थ्य तीनों के लिए खतरा बन चुका है। हमें आज ही से अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े, जूट या कागज़ के थैलों का उपयोग शुरू करना चाहिए। उन्होंने सभी से प्लास्टिक को न उपयोग करने की अपील की और पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवआशीष विश्वास, डॉ. विशाल, डॉ. देवेंद्र अहिरवार,
डेविस सर्जिको कंपनी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आउटसोर्स कर्मचारीगण एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की सुनीता जोहरे, सीमा सोनी, अरविंद सावले, शुभांशु त्रिपाठी, विनय राज, राघवेंद्र राजपूत, संजय जैन, बाबूलाल विश्वकर्मा, आयुषी असाटी, उपस्थित रही। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और जागरूकता अभियानों को समर्थन देने की बात कही।कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ एक दिन का संदेश देना था, बल्कि जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत करना भी था। आज करीब 1000 थैलों का वितरण किया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चलाया गया यह छोटा सा कदम, भविष्य के लिए एक हरित और स्वच्छ भारत की दिशा में बड़ा योगदान साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu