थाना बटियागढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 641 पाव अवैध शराब लिये आरोपी को दबोचा
दमोह, यश भारत lपुलिस अधीक्षक दमोह एवं माननीय चुनाव आयोग द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब विक्री पर कार्यवाही करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन मे दिशा निर्देश के पालन मे बटियागढ़ पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भाट बम्होरी का कौशल शर्मा रहवासी मकान के बाजू मे बने भूसा के खुले टपरा मे प्लास्टिक की बोरियो में अवैध शराब रखे हुये हैl
मौके पर जाकर तस्दीक की गई पाया कि सफेद रंग की तीन प्लास्टिक बोरियो मे लाल मसाला शराब रखी मिली, गिनती की गई जो तीनो बोरियो मे क्रमशः 200 पाव, 220 पाव, 221 पाव कुल 641 पाव (115.38 बल्क लीटर) लाल मसाला शराब शीलबंद कुल कीमती करीबन 64,100 रू. रखे मिले। जिन्हे मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम कौशल शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम भाट बम्होरी थाना बटियागढ का होना बताया।
आरोपी से शराब रखने के सबंध मे लायसेंस पूछा गया जो न होना बताया बाद उक्त शराब एकत्रित करने के सबंध मे पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख किये गये। आरोपी का अपराध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् दण्डनीय पाए जाने से आरोपी कौशल शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम भाट बम्होरी थाना बटियागढ के विरूद्ध थाना बटियागढ़ में अप.क्र. 167/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हटा पेश किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी -:
1. कौशल शर्मा पिता रामकुमार शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम भाट बम्होरी थाना बटियागढ
जब्त मशरुका -:
1. कुल 641 पाव ( 115.38 बल्क लीटर) लाल मसाला शराब शीलबंद कुल कीमती करीबन 64,100 रू
कार्यवाही में निरी. नेहा गोस्वामी (थाना प्रभारी बटियागढ़), उपनिरी. शेषकुमार दुबे, सहायक उपनिरी. बालमकुन्द सिंह, प्र.आर. भूपेन्द्र पटैल, प्रआर. नीरज रावत, आर. नरेन्द्र सिंह, आर. पवन तिवारी, आर. अक्षय मिश्रा, आर. रवि अहिरवार की अहम भूमिका रही।