तेज रफ्तार बस ने पूरे परिवार को रौंदा : एक की मौत…चालक ने स्कूटी फंसी होने के बाद भी नहीं रोकी बस

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र के नानके पेट्राले पंप तिराहे पर तेज रफ्तार स्कूली बस ने रविवार रात एक स्कूटी सवार परिवार को रौंद दिया। इस दौरान स्कूटी चालक व्यापारी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद चालक बस को करीब अधा किमी तक फंसी हुई स्कूटी लेकर भागता रहा। लोगों ने बामुश्किल उसे पीछा कर रोका। पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर कालोनी निवासी ह्देश अग्रवाल की इब्राहिमपुरा में कपड़े की दुकान है। रविवार होने की वजह से आज दुकान बंद रहती है। वे रात करीब दस बजे अपनी पत्नी अनीता और चार वर्षीय बेटी के साथ न्यू मार्केट आए थे। करीब आधा घंटे बाद जब वे स्कूटी से जा रहे थे, तभी नानके चौराहे पर जवाहर चौक तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान अस का एक पहिया अग्रवाल के सिर पर से निकल गया जबकि उनकी पत्नी और बेटी दूर जा गिरी। बस का पहिया निकलने से सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनके भेजा बाहर दूर तक बिखर गया। इस दौरान उनकी स्कूटी बस में फंस गई। हादसा होने के बाद चालक बस को औश्र तेजी से लेकर मौके से भागा जिसे लोगों ने बामुश्किल आधा किलोमीटर दूर तक पीछा कर रुकवाया। पुलिस ने बस जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। उनके घायल पत्नी और बेटी को तत्काल जेपी अस्पताल ले जाया गया है।