तेज रफ्तार ट्रक नहर में घुसा, बड़ा हादसा टला, चालक परिचालक सुरक्षित : एक्सीडेंटल जोन बना अहमदपुर चौराहा
मंडला| जबलपुर से छग सीमा तक नेशनल हाईवे 30 मार्ग का विस्तार किया गया है। जिससे आवागमन सुगम हो सके, लेकिन इस मार्ग में सफर करना मौत के गले लगने जैसा है। एनएच 30 मार्ग में कब, कहां और कौन तेज रफ्तार में आते हुए भिड जाए इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। जिसके कारण एनएच 30 मार्ग में कई क्षेत्र दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गए है। जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बताया गया कि अंजनिया के अहमदपुर चौराहे के पास का क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बन गया है। यहां आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां लोगों ने मौत को अपने पास आता देख भाग खड़े हुए। समय रहते यदि लोग नहीं हटते तो आज एक बड़े हादसे से इंनकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी अनुसार चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अहमदपुर चौराहा के पास एक्सीडेंटल जोन क्षेत्र है। यहां आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती है। इसी क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बताया गया कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बेलगाम ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान अचानक घाट उतारते वक्त चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक नहर में जा घुसा, हालाकि इस हादसे में चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बेलगाम 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक न्यूट्रल कर घाट उतर रहा था, ट्रक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गया और रॉग साइड पर रफ्तार पकड़ ली। इसी दौरान अहमदपुर चौराहा के पास स्थित ढाबा के पार्किंग में खड़े वाहन और लोगों को बाल बाल बचाते हुए तेज रफ्तार ट्रक नहर में जा घुसा। वहीं ट्रक को स्पीड में आता देख ढाबे के पार्किंग में खड़े लोग अपनी जान बचाने वहां से भागे। नहीं तो एक बड़ा हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल घटना के बाद ट्रक पर सवार चालक परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।