ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार जीप का कहर : मां बेटी को सरेराह रौंदा : मौत…. बेटा गंभीर…. मच गया हड़कंप

ग्वालियर l ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में दिया हैl
घटना मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था।
जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती किया है।
बताया जा रहा है कि शहर के निम्बाजी की खो निवासी 55 वर्षीय गौरा देवी और उनकी बेटी 20 वर्षीय गौरी कुशवाह की हादसे में मौत हुई है, जबकि गौरादेवी का बेटा सोनू कुशवाह घायल हैं l