तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार की जान : ओवरब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा…. मच गया हड़कंप

गोटेगांव/ नरसिंहपुरl जिले के लिंगा ओवरब्रिज पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा एक तेज रफ्तार कार द्वारा पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ। मृतक की पहचान बरमान निवासी राकेश साहू पिता रविशंकर साहू (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त राकेश साहू अपनी मोटरसाइकिल से ओवरब्रिज पार कर रहे थे, तभी करेली निवासी कुणाल पिता हीरा भाऊ की कार (MP 20 CE 5139) ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
करेली थाना के सब इंस्पेक्टर विजय धुर्वे ने बताया कि दुर्घटना रात में हुई थी, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।
हादसे के चश्मदीद राहुल दुबे ने बताया कि वह प्रकाश ठाकुर और महेंद्र वर्मा के साथ अपने खेत से लौट रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक XUV कार बहुत तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आ रही थी। अचानक उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।