कटनीमध्य प्रदेश
तीन सदस्यीय समिति करेगी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा निजी अस्पताल में प्रसव कराने की जांच
कई घण्टे हॉस्पिटल में रहे कलेक्टर, अपने सामने दर्ज कराए मरीजों के बयान
कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद को शुक्रवार की शाम जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान
यह तथ्य संज्ञान में आया कि बहोरीबंद विकासखण्ड से 108 एम्बुलेन्स से लाई गई एक मरीज सविता कोल पति छोटे कोल, ग्राम पटुरिया तहसील बहोरीबंद को जिला अस्पताल में भर्ती के उपरांत निजी अस्पताल में प्रसव,जॉच कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पर्क किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस शिकायत की विस्तृत जांच हेतु 3 सदस्यीय दल का गठन किया है।
खबर का असर
यशभारत की खबर के बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां प्रसव के लिए आई एक प्रसूता को अनावश्यक रूप से निजी अस्पताल में रिफर किये जाने का मामला सामने आया। जिस पर कलेक्टर स्वयं अस्पताल में मौजूद रहकर पूरे मामले की जांच करते रहे। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।