तीन पिस्टल, तलवार के साथ पकड़े गए तीन शातिर बदमाश : वारदातों को देने जा रहे थे अंजाम
गोरखपुर थाने का मामला, पुलिस कार्रवाई जारी
जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत आज तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से हथियारों के साथ दबोच लिया। तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पाण्डे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली की शातिर आरोपी अर्जुन तिवारी पिता मिथलेश तिवारी निवासी विजय नगर एमजीएम स्कूल के मैदान के पास 25 बोर की पिस्टल लिए खड़ा था, इसी प्रकार कपिल पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी मदनमहल दो पिस्टल खोंसे किसी का इंतिजार कर रहा था। तो वहीं भूपेन्द्र नाथ पिता भगवानदास निवासी संजीवनी नगर पिपलेश्वर मंदिर, गोरखपुर के पास तलवार चकमा रहा था। तीनों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। शेषनारायण, थाना गोरखपुर ने बताया कि तीनों शातिर प्रवृृत्ति के है। जिनके रिकॉर्डों की छानबीन कर, पूछताछ की जा रही है।