तिलहरी लूट-हत्याकांड : कैंट-बिलहरी में सर्चिंग कर सबूत खंगाल रही पुलिस, प्रदेश के बाहर अनेक जिलों में पुलिस दे रही दबिश

जबलपुर,यशभारत। तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में हुई लूट और मर्डर के मामले में पुलिस लगातार सघन सर्चिंग कर रही हैं। 10-12 टीमें लगी हुई हंै। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की ट्रेकिंग जारी है। बिलहरी और कैंट सहित पूरे क्षेत्र की सर्चिंग जारी है। लुटेरों की तलाश करने पुलिस प्रदेश के अनेक जिलों में लगातार दबिश दे रही है।
एएसपी गोपाल खांडेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर स्तर पर लुटेरों को दबोचने प्रयासरत है। जिसके चलते पुराने बदमाशों से सख्ती से पूछताछ जारी है, वहीं पुलिस बिलहरी, कैंट, गोरखपुर व ग्वारीघाट क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चला रही है। बरामद हुए सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अभी तक पुलिस को मिले क्लिर फुुटेज के आधार पर तफ्तीश जारी है। लुटेरों को तलाशने पुलिस विशेषज्ञों से भी राय ले रही है।