तिलवारा हत्याकांड का खुलासा : पान बहार के चक्कर में नाबलिग ने फावड़ा से कर दी नृशंस हत्या

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को दबोच लिया है। मृतक पान बहार लेने दुकान आया था, लेकिन दुकान बंद होने के कारण कि शोर ने मना कर दिया। जिसके बाद मृतक ने किशोर से मारपीट कर दी। जिसके बाद गुस्से में आए किशोर ने दुकान में रखे फावड़े से वार पर वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी अनुसार अर्णव विहार कालोनी तिलवारा के सामने खाली पड़े मैदान के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी तिलवारा लक्ष्मण सिंह झारिया हमराह स्टाफ के पहुंचे, जहॉ संतोष झारिया 36 वर्ष निवासी सगड़ा ने बताया कि बाउण्ड्री वाल के अंदर गेट के किनारे मैदान के अंदर शव पड़ा था, सिर के पास जमीन में खून फैला हुआ था तथा शव से लगभग 40 फि ट दूरी पर एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 6547 खड़ी थी।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी शशांक एवं एफ एसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुॅचीं।
मृतक की पहचान नीरज लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी चौकीताल थाना भेड़ाघाट के रूप में हुयी। घटना के बाद गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, पतासाजी के दौरान घटना स्थल के पास चाय-पान का टपरा चलाने वाले के 17 वर्षिय बेटे से पूछताछ की गई जिस पर पाया गया कि घटना दिनॉक को नीरज लोधी अपनी स्कूटी से आया और मैदान में अपनी स्कूटी खङी कर बैठकर शराब पीने लगा, नीरज लोधी शराब के नशे में गाली गलौच कर हुये गिरते पङते हुये टपरे के पास आया एवं गालीगलौज कर पान बहार गुटखा मांगा, दुकान बंद होने से 17 वर्षिय बालक ने गुटका नहीं दिया तो नीरज लोधी ने 17 वर्षिय बालक को तखत से नीचे गिरा दिया एवं मारपीट करने लगा, नाबालिग ने दुकान में रखे फ ावङे को उठाकर नीरज लोधी को खदेङा तो नीरज लोधी भागते हुये मैदान में गिर गया, गुस्से में आकर 17 वर्षिय किशोर ने नीरज लोधी के चेहरे पर फ ावङे से 3-4 बार तथा सिर में पीछे तरफ 2 बार हमला कर हत्या कर दी । 17 वर्षिय अपचारी बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा एवं घटना वक्त पहने हुये कपङे तथा मृतक का मोबाइल जप्त करते हुये विधि का उल्लघंन करने वाले 17 वर्षिय अपचारी बालक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।