तिलवारा में युवक उफनाती नदी में समाया : दोस्त ने बचाने के लिए पकड़ा तो धक्का देकर लगाई छलांग
- पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश करने में जुटी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर, यशभारत । थाना तिलवारा अंतर्गत एक युवक देर रात तिलवारा के नए पुल पर अपने दोस्त के साथ पहुंचा और मोबाइल में बाते करते हुए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उसके दोस्त ने उसे बचाने का कोशिश की, लेकिन उसने अपने दोस्त को धक्का देकर पुल से कूंद गया। जिसके बाद युवक ने थाने में सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में तलाश रही है, लेकिन अभी तक युवक को कोई पता नहीं चल सका है। वहीं, जब उसकी सूचना युवक के परिजनों को लगी तो वह बदहवास हो, टकटकी लगाए नदी की ओर इस आशा से देख रहे है कि शायद उनका लाल सकुशल वापस आ जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार आकाश रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी बडी खेरमाई हनुमानताल ने सूचना दी कि मोह. इस्लाम उम्र 33 वर्ष निवासी लेमा गार्डन गाजी नगर गोहलपुर के साथ मोटर सायकिल में बैठकर रात के करीब 12 बजे तिलवारा पुल पर पहुंचा, मोटर सायकिल इस्लाम चला रहा था, जिसने मोटर सायकिल पुल पर खड़ी की और मोबाईल पर बात करते हुये अचानक नर्मदा नदी के पुल पर से नीचे कूदने लगा, उसने पकडऩे की कोशिश की तो मोह इस्लाम ने उसे धक्का दे दिया और पुल से नर्मदा नदी में कूद गया। सूचना पर गुमइंसान कायम कर गोताखोंरो की सहायता से तलाश करवाई जा रही है।