जबलपुरमध्य प्रदेश
तिलवारा में परिवार संग पार्टी मना रहे युवक का मिला शव

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में घमापुर निवासी युवक अपने परिवार समेत पिकनिक मनाने गया था। जो नदी में कूंदने के बाद बहाव में बह गया। जिसका शव नर्मदा नदी में बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग मायक कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी योगेश चंद्र 49 वर्ष निवासी ओमकला मंदिर के पीछे घमापुर ने सूचना दी कि राजेश कठोरिया अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने नारायणपुर घाट आया था जो नारायणपुर घाट नर्मदा नदी में तैरने के लिये कूंदा और तैरते समय लहरों के बहाव में बह गया। जिसका शव नर्मदा नदी में बरामद किया गया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।