तिलवारा में जघन्य हत्याकांड से सनसनी : थाने में शिकायत करने से बौखलाए दबंगों ने डम्पर से कुचलकर की युवक की हत्या
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, डम्पर किया जब्त
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते युवक के ऊपर डम्पर चढ़ाकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त परिवारजन दबंगों के कहर के बाद पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाकर लौट रहे थे, लेकिन इस बात से आग बबूला हुए दबंगों ने सुभम कुशवाहा के ऊपर डम्पर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पीडि़तों ने बताया कि आरोपी दबंग पंद्रे परिवार के है और दारु का अवैध व्यापार करते है। जिसके विरोध के फलस्वरुप युवक की जान चली गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर, डम्पर जब्त कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
तिलवारा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते सुभम कुछवाहा अपने परिवारजनों के साथ तिलवारा थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जाचं में लिया था। लेकिन पुलिस को भी इसका अंदेशा नहीं था कि दबंग पंद्रे परिवार इस बात से बौखलाकर पीडि़तों के ऊपर हमला कर देगा।
डीपीएस स्कूल मोड़ के पास हुई वारदात
तिलवारा पुलिस के मुताबिक वारदात चूल्हागोलाई स्थित डीपीएस स्कूल मोड़ के पास की है। युवक नारायणपुर गांव निवासी शिवम कुशवाहा (26) पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा की इकलौती संतान थी।
शराब पीकर आरोपी घर के पास कर रहे थे हंगामा
शिवम कुशवाहा के चचेरे भाई अमित कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा शिवम के घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। आरोपी कच्ची शराब और रेत का अवैध कारोबार करते हैं। शिवम ने आरोपियों को घर के सामने हंगामा करने पर टोका था। इसी बात को लेकर आरोपियों का उससे विवाद हुआ था। एक महीने पहले भी आरोपियों से उसका विवाद हुआ था।
हत्या करने की दी थी धमकी
शिवम का सुनील और उसके मामा से शक्ति ढाबा के सामने विवाद हुआ था। आरोपी ने विवाद के दौरान मारने की कोशिश करते हुए हत्या करने की धमकी दी थी। इसी विवाद की तिलवारा थाने में शिकायत करने शिवम कुशवाहा चचेरे भाई अमित कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा के साथ गया था। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्जकर ली थी।
थाने से लौटते समय चढ़ाया डंपर
तिलवारा थाने में एफ आईआर दर्ज कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे। डीपीएस स्कूल मोड़ के पास अन्नी पंद्रो डंपर एमपी 53 जीए 1066 स्टार्ट किए खड़ा था। साथ में राजेश पंद्रो, मिलन पंद्रो, सुनील पंद्रो और उनके साथ रहने वाला मम्मा लाठी-डंडे लिए खड़े थे। चारों ने अन्नी को डंपर चढ़ाने के लिए ललकारा। अन्नी ने तेजी से डंपर चलाते हुए शिवम को कट मारकर गिरा दिया। उसके साथ के अन्य युवक भाग कर किसी तरह खुद की जान बचाई। अमित, विपिन व सचिन मिलकर अभी शिवम को उठा ही रहे थे कि अन्नी ने डंपर तेजी से रिवर्स किया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। तिलवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
दो आरोपी हिरासत में
टीमों के द्वारा पताशाजी कर दबिश देते हुए राजेश पंन्द्रो उम्र 30 वर्ष एवं मिलन पंन्द्रो उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी नारायणपुर तथा डम्फ र को अभिरक्षा में लेते हुए फ रार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के द्वारा पताशाजी करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।