तिलवारा में छत से गिरे मजदूर की मौत : बगैर सुरक्षा के इंतजाम किए मकान मालिक करवा रहा था कार्य, मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना तिलवारा के शास्त्रीनगर में बिल्डिंग का कार्य करते समय दत की रोशनदान से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी थी। जांचोपरांत पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पड़ताल में पाया गया कि मकान मालिक ने बगैर कोई सुरक्षा के इंतजार किए, कार्य कराया था। जिसके कारण मजदूर युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सोनू राय 23 वर्ष निवासी भैरवघाट पिपरिया बेलखेड़ा का शास्त्रीनगर तिलवारा में छत से गिर जाने से साथी सुरेश रजक द्वारा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जिसे डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
जांच पड़ताल के चलते मृतक सोनू राय के साथ काम करने वाले लोगों के पुलिस ने कथन लिए। जिन्होंने बताया कि मकान मालिक द्वारका प्रसाद कोरी निवासी शास्त्रीनगर कॉलोनी के द्वारा मकान की छत डालने का काम कराये जाते समय मकान मालिक द्वारका प्रसाद कोरी के द्वारा मकान की छत में बने ओटीएस रोशनदान के ऊपर कोई सुरक्षा या जाली नहीं लगाया गयी थी, मकान मालिक द्वारका प्रसाद कोरी 54 वर्ष निवासी शास्त्री नगर कॉलोनी के द्वारा मकान की छत डालते समय लापरवाही पूर्वक ओटीएस में कोई सुरक्षा के इंतजाम न कराते हुये कार्य कराये जाने के चलते गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गयी। मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।