तिलवारा थाने के हवलदार के घर में लोकायुक्त की कार्रवाई : आय से अधिक संपत्ति का मामला
मुआयना कर रहा जांच दल, खंगाले जा रहे बैंक अकाउंट


जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त ने आज मंगलवार की अलसुबह तिलवारा थाने में पदस्थ हेड़ कॉस्टेबिल के घर पर कार्रवाई कर दी। मामला आय से अधिक संपत्ति का है। जांच दल बैंक अकाउंट, भूमि-भवन के कागजात और वाहनों का ब्यौरा खंगालने में लगा हुआ है।
उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर, पेट्रोल पंप के पास स्थित हेड कॉस्टेबिल सच्चिदानंद सिंह के घर में छापेमार कार्रवाई की जा रही है, जो जारी है। लोकायुक्त को सच्चिदानंद सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद छापेमार कार्रवाई की जा रही है। सिंह के पास कुल संपत्ति का ब्यौरा जांच दल खंगाल रहा है। सच्चिदानंद के घर में लोकायुक्त को कार्रवाई के दौरान अनेक वाहन और जेसीबी आदि मिली है। जिससे संबंधित कागजों की जांच टीम द्वारा की जा रही है।
प्रारंभिक सर्चिंग में ये मिला
बरगी हिल्स में 6 हजार वर्गफीट का मकान व प्लाट , बरगी के सुकरी में 12 एकड़ कृषि भूमि , कुछ पैसे , चार पहिया वाहन , ठेकेदारी में प्रयुक्त होने वाले हाईवा , जेसीबी , ग्रेडर मशीन , पोकलेन आदि मशीनरी मिली है । उक्त वाहन और संपत्ति किसके नाम पर है , इसका पता लगाने में टीम जुटी है । कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक को अटैक आ गया । उन्हें निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है ।
बेटा बड़ा ठेकेदार
प्रधान आरक्षक की पुलिस विभाग में 33 साल से अधिक की नौकरी हो चुकी है । दो बेटों में बड़ा क्लास -1 ठेकेदार है । वहीं छोटा बेटा मेडिकल संबंधी ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ा है । पत्नी सहित दोनों बेटे हर साल लाखों का टैक्स भरते हैं । लोकायुक्त टीम ये पता लगाने में जुटी है कि जांच में मिली संपत्ति दर्शाए गए आय के मुताबिक है या अधिक है । एसपी संजय साहू ने सर्चिंग के बाद संपत्ति संबंधी जानकारी देने की बात कही है ।अपराध- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना धारा 13 (1)-b , 13 (2 )भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018)
छापा कार्यवाही में आज दिनांक को आरोपी के मकान एवं फार्म हाउस पर छापा के दौरान प्रकाश में आई संपत्ति निम्न प्रकार है –
1. सोना आभूषण 24,50,000
2. चांदी आभूषण ₹46000
3.वाहन 14 कीमती 2 करोड़ 77 लाख 70 हजार रुपए
4.कृषि भूमि दस्तावेज 40,14000 रुपए
5.एक मकान निर्माण लागत जनकपुरी 40,00,000 रुपए
6.फार्महाउस निर्माण ग्राम थाना तहसील बरगी निर्माण लागत 33 लाख रुपए
7.घरेलू सामान कीमती 23 लाख 8 हजार 600 रुपए 8.
नगद राशि ₹68,000 रुपए
कुल कीमत 04 करोड़ 39 लाख 56 हजार 600 रुपए की संपत्ति प्रकाश में आई है आगे विवेचना जारी है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप jharwade निरीक्षक कमल सिंह उईके, ऑस्कर किंडो, श्रीमती मंजू किरण तिर्की स्वप्निल दास, निरीक्षक नरेश बेहरा प्रधान आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक सुरेंद्र भदोरिया, अमित गांबड़े, विजय बिष्ट, अंकित दहिया, शरद पांडे, अमित मंडल, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक आरक्षक पंकज तिवारी, गोविंद सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा, जीत सिंह कि 25 सदस्य टीम ने यह कार्यवाही संपादित की है