जबलपुरमध्य प्रदेश

तिलवारा के ललपुर में जेसीबी से निकाली जा रही थी मुरुम : पुलिस ने 1 जेसीबी 2 टैक्टर ट्राली किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के ललपुर में अवैध मुरुर का उत्खनन करते हुए पुलिस ने जेसीबी मशीन एवं 2 टैक्टर ट्राली मुरूम समेत जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बिलाई की भटिया ग्राम ललपुर में जेसीबी से अवैध रूप से मुरूम उत्खनन कर टैक्टर ट्रालियों में लोड की जा रही है। सूचना पर दबिश दी गयी जहॉ एक जेसीबी मशीन क्रमंाक एमपी 20 बीए 2194 मुरूम उत्खनन करते हुए 2 हॉलेण्ड टैक्टर ट्रालियॉ खड़ी मिली। 1 टैक्टर ट्राली में आधी मुरूम भरी थी जिसमें जेसीबी से मुरूम भरी जा रही थी तथा दूसरे टैक्टर ट्राली मरूम से भरी थी। जिसका चालक पुलिस को आता देख भाग गया। घेराबंदी कर जेसीबी चालक संतोष प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी चौरई बरगी एवं टैक्टर चालक सज्जू भूमिया उम्र 20 वर्ष निवासी ललपुर तिलवारा ने भागने वाले टैक्टर चालक का नाम बब्बा उर्फ भगवानदास निवासी ललपुर बताया। सघन पूछताछ पर जेसीबी चालक ने उक्त जेसीबी मशील जबलपुर निवासी रॉबिन तिवारी की बताई व आकाश राय द्वारा 900 रूपये प्रतिघंटा के हिसाब से किराये पर जेसीबी मशीन से खुदाई करवाने की जानकारी दी तथा उक्त टैक्टर आकाश राय एवं बल्लू राय के होना बताया।
जेसीबी मशीन एवं 2 टैक्टर ट्राली मुरूम समेत जब्त करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर चालक, टैक्टर मालिक एवं अवैध उत्खनन करनवाले के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ट्रेक्टर चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस भी नहीं था
तो वहीं दूसरी ओर थाना अधारताल के हीकल मोड़ महाराजपुर में टे्रक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 20 एए 4791 जिसकी ट्राली में रेत भरी थी, को रोककर चालक अशोक रजक उम्र 36 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी से पूछताछ करने पर रायल्टी नहीं होना बताते हुये स्वयं का ड्रायविंग लायसेंस भी नहीं होना बताया गया। चालक द्वारा अवैधानिक रूप से रेत चोरी कर परिवहन करना पाये जाने से टेक्टर ट्राली मय रेत के जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button