जबलपुरमध्य प्रदेश
तानों से तंग आकर लगा ली फांसी : चौखट में गमछा बांधकर अधेड़ ने की आत्महत्या
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत सगर में एक अधेड़ ने गेट के चौखट से गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि अधेड़ पेरालायसिस की बीमारी से पीडि़त था। जिसके चलते तानों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रहलाद रजक 32 साल निवासी सगर ने बताया कि उनके पिता 55 वर्षीय संतराम रजक ने देर रात फांसी लगाकर, खुदकुशी कर ली। वह बीमारी से पीडि़त थे और बहुत इलाज कराने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।