तस्करों में हड़कंप : पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 300 बकरियों से भरा ट्रक किया जब्त

रीवा lमऊगंज जिले के हनुमना तहसील से बड़ी खबर है। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही 300 बकरियों से भरा ट्रक जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरा मामला मऊगंज जिले के दादर पश्चिम गांव का है।
हनुमना तहसील के दादर पश्चिम गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 बकरियों से भरा ट्रक (MH40 BL 4142) जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची मऊगंज पुलिस ने मौके से दो आरोपियों –
पुष्पेंद्र सिंह, निवासी गिजवार थाना मझौली,और धर्मेंद्र सिंह, निवासी मटा मझौली – को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी इन बकरियों को जबलपुर ले जा रहे थे, लेकिन इनके पास परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज या अनुमति नहीं थी।
जानवरों को अत्यधिक संख्या में ठूंसकर लादने पर पुलिस ने धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।बकरियों को सुरक्षित रूप से उमरी ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में रखा गया है। जहां उनके भोजन और देखभाल की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इन बकरियों की आपूर्ति कहां और क्यों की जा रही थी।
विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने कहा कि मामले की जांच जारी है l