ढीमरखेड़ा में गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी, यशभारत। ढीमरखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर द्वारा मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले व्यक्तियों एवं अवैध शस्त्र के साथ आतंक मचाने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में ढीमरखेड़ा पुलिस ने विगत 28 एवं 29 फरवरी को अभियान चलाकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की। 28 फरवरी को मुखबिरों की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए पुष्पराज बर्मन निवासी ग्राम खमतरा के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।इसी तरह 29 फरवरी को आरोपी अंशुमन सोनी निवासी उमरिया के कब्जे से 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बका सहित दो आरोपी गिरफ्त में
ढीमरखेड़ा पुलिस ने 29 फरवरी को गुरु चरण डुमार निवासी ग्राम रामपुर एवं दिनेश परस्ते निवासी निवासी शहपुरा जिला डिंडोरी के कब्जे से धारदार हथियार बका बरामद करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो आरोपियों को जिला जेल निरुद्ध किया गया।