जबलपुरमध्य प्रदेश

डेव्लपमेंट के मेरे विजन में कटनी भी शामिल : तन्खा

संवाद में कहा : यहां विकास की असीम संभावनाएं, प्लाज्मा मशीन का उद्घाटन किया राज्यसभा सांसद ने

कटनी, यशभारत। में राज्यसभा का सांसद हंू। पूरा मध्यप्रदेश मेरा क्षेत्र है, जिसमे जबलपुर के साथ ही कटनी जिला भी शामिल है। जब भी में जबलपुर के लिए कुछ करने की सोचता हंू, तो केवल जबलपुर ही नहीं, बल्कि कटनी जिला भी शामिल होता है। चाहे स्वास्थ्य का हो, खेल का हो या अन्य कोई भी क्षेत्र। विकास के मामले में मैने हमेशा ही कटनी को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है लेकिन आज कटनी की हालत देखकर यही कह सकता हंू कि यहां जैसा विकास होना चाहिए था, वैसा नहीं हो पाया है। इंडस्ट्रियल हब होने के साथ ही कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन भी है। यहां विकास की अपार संभावनाएं है। सब मिलकर काम करेंगे तो कटनी आगे बढ़ेगा और विकास की नई इबारत लिखेगा। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने आज रविवार को जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा मशीन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन के लिए सांसद निधि से 27 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृति की थी। जिला चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में इसे लगाया गया था, जिसका लाभ आने वाले समय में कटनी के लोगों को मिलेगा। सांसद श्री तन्खा ने फीता काटकर प्लाज्मा मशीन का शुभारंभ किया। इसके पहले सांसद श्री तन्खा सुबह 11:30 बजे कटनी पहुंचे। जिला चिकित्सायल पहुंचने पर जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत उपरांत सांसद उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में कांग्रेस नेताओं ने सांसद श्री तन्खा को कांग्रेस दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत युवाओं ने श्री तन्खा से कई विषयों पर अपनी बात की। जिसमे कटनी जिले के विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।

थिंक जबलपुर की तरह थिंक कटनी शुरू किया जाए
राज्य सभा सांसद श्री तन्खा ने  कहा कि कुछ दिन पहले थिंक जबलपुर की शुरूआत की गई है। जिसमे जबलपुर के विकास के बारे में बात की जाती है। इसमे बुद्धजीवियों को शामिल किया गया है। कटनी में भी इसकी शुरूआत की जा सकती है, इससे कटनी के डेव्लपमेंट का एक विजन तैयार होगा। आने वाले समय में जूम मीटिंग के जरिए जबलपुर और कटनी के लोग एक साथ अपनी सोच सामने रखेंगे। जिससे कटनी के विकास का एक नया प्लान तैयार होगा और मेरी जहां जरूरत होगी, वहां में खड़ा रहंूगा।

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक बसंत सिंह, सौरभ सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह, प्रियदर्शन गौर, करण सिंह चौहान, राकेश जैन कक्का, राजेश दीक्षित, विक्रम खंपरिया, मनु दीक्षित, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा, रामनेरश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, राजा जगवानी, रजनी वर्मा, रजनी सोनी, श्रेहा खंडेलवाल, हेमा शर्मा, माया चौधरी, मीनाक्षी बल्वी, रूकमणी पांडे, लता कनौजिया, मनोज गुप्ता, ऊषा दुबे, वेंकटेश गौर, नमन जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मौसूफ अहमद बिट्टू ने किया।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्थाएं सम्मानित
इस मौके पर शहर में गौ सेवा, रक्तदान, पशु सेवा सहित अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओं का राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मानित होने वाली संस्थाओं में कटनी ब्लड डॉनर सोसायटी, कटनी स्ट्रीट लवर्स,  मां लक्ष्मी गो सेवा समिति एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रेडक्रॉस सोसायटी शामिल है। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चेयरमेन सीए सुशील शर्मा एवं सचिव डॉ. यशवंत वर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान सीए सुशील शर्मा ने श्री तन्खा को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कटनी में किए जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इस दौरान मांझी समाज जिला कटनी द्वारा राज्यसभा सांसद श्री तन्खा का स्वागत करते हुए कटनी जिले में धर्मशाला निर्माण सहित अन्य मांगां को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया और ज्ञापन सौंपा गया।

अस्पताल में एक भी कैश काउंटर नहीं होगा
श्री तन्खा ने बताया कि सत्य साई मिशन की शुरूआत की गई है। जिसके तहत एक हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। जहां सभी तरह की बीमारियों का नि:शुल्क उपचार होगा। इस अस्पताल की खासियत होगी कि इसमे एक भी कैश काउंटर नहीं होगा, केवल मरीज होंगे और उनका इलाज होगा। इसमे देश के नामी गिरामी लोग शामिल होकर अपना योगदान दे रहे हैं। श्री तन्खा ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वे आज कटनी में जागरूक लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच हैं और इस आयोजन के लिए उन्होंने यूथ कंाग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा का आभार व्यक्त किया।

कटनी के लिए बहुत कुछ सोचा है…
कटनी के लिए बहुत कुछ सोचा है। केवल आपके साथ की जरूरत है। सब मिलकर काम करेंगे तो कटनी का विकास होगा। जरूरत पड़ेगा तो क्षेत्रीय सांसद व्ही डी शर्मा से भी मुलाकात कर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button