जबलपुरमध्य प्रदेश
डेल्टा का नया वैरिएंट AY-4 मिला : 7 के सैंपल में पुष्टि
एक्सपर्ट की चेतावनी-ज्यादा तेजी से फैलने का खतरा
इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया स्वरूप AY-4 मिला है। सात मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में यह वैरिएंट सामने आया है। हालांकि इस वैरिएंट को लेकर फिलहाल दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। ऐसे में इसकी नेचर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन कई एक्सपर्ट ने इस वैरिएंट की संक्रामक क्षमता को पुराने वैरिएंट से तेज बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
इंदौर में सितंबर में 7 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे। इन सभी के सैंपल 21 सितंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट दिल्ली की NCDC लैब से रिपोर्ट हाल ही में दी गई है।