WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेश

डेढ़ लाख नगद और 6 तोला सोना तीन किलो चांदी चोरों ने की पार…. क्षेत्र में हड़कंप

 

तेंदूखेड़ा यशभारत। ग्राम देवरी बिचुआ में शिक्षक छत्रपाल सिंह होतीलाल पटेल के निवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर बीच वाले कमरें से डेढ़ लाख रुपए नगद तथा लगभग छ: सात तोला सोने की सामग्री जिसमें मंगल सूत्र हार अद्दा छटैया माला और कनफूल एवं तीन किलो के लगभग चांदी के करधन बंगरी तोडल पायलें चुराकर ले गए।

 

यश भारत प्रतिनिधि को पीडि़त पक्ष ने बताया कि खपरेलू मकान के बीच वाले कमरें में चोर ऊपर छप्पर तोड़कर भीतर घुसा जिसने भीतर से दरवाजे की कुंडी लगा रखी थी सुबह सुबह जब घर के लोगों ने रोज की भांति कमरा खोला तो दरवाजा नहीं खुलने पर अन्य परिजनों को आवाज दी किसी अप्रिय घटना का अंदेशा होते ही तत्काल बाहरी तरफ ऊपर से छप्पर से देखने के लिए प्रयास कर ही रहे थे कि ऊपर छप्पर के खपडे देख आश्चर्य चकित रह गये और भीतर तरफ झांककर देखा तो सामग्री बिखरी पड़ी देख भीतर घुसे भीतर की कुंडी खोली गई।

सोने चांदी की सामग्री और नगदी नदारत देख तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu