देश

डीआरएम की मौजदूगी में पूरी रात चला सुधार कार्य, 18 घंटे बाद पहली ट्रेन रेवांचल को निर्धारित रूट से किया रवाना

कटनी, यशभारत। सतना से सागर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे कटनी जंक्शन और मुड़वारा स्टेशन के बीच कर्व लाइन में पटरी से उतरने की घटना के बाद 18 घंटे तक इस रूट पर रेल यातायात अवरूद्ध रहा। डीआरएम कमल कुमार तलरेजा की मौजदूगी में पूरी रात सुधार कार्य चलता रहा। एनकेजे से आई राहत एवं बचाव कार्य टीम के साथ रेल कर्मचारियों की रात भर की मेहनत के बाद आज सुबह 10 बजे इस रूट पर पहली टे्रन रेवांचल एक्सपे्रस को निर्धारित रूट से सतना के लिए रवाना किया गया। इस रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन से बीना मार्ग कल शाम से ही अवरूद्ध था और इस रूट से निकलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर पड़ा। जबलपुर से कटनी आने वाली टे्रनों को प्लेटफार्म नंबर 2 की बजाए 4 और 5 पर लिया गया। इसके पहले इन टे्रनों को क्रॉसिंग के चलते कटनी साऊथ और आउटर पर रोकना पड़ा। इसी तरह सतना से कटनी होते होते हुए जबलपुर की ओर जाने वाली टे्रनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं। जिससे यात्री परेशान हुए।
गौरतलब है कि सतना से कटनी होकर से सागर जा रही सीमेंट लोडेड मालगाड़ी के 3 डिब्बे कल दोपहर करीब 3 बजे पटरी से उतर गए थे। इस रेल दुर्घटना के बाद कटनी से लेकर जबलपुर तक हडक़म्प मच गया था। सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा तत्काल कटनी के लिए रवाना हो गए और उनकी मौजूदगी में पूरी रात सुधार कार्य चलता रहा। बताया जाता है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी लेकिन मुड़वारा स्टेशन के पहले ही कर्व लाइन पर मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया। घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया। मालगाड़ी डिरेल होने के कारण आगे व पीछे के वैगन फंसे हुए थे, जिसके बाद आगे के 11 वैगन को काटकर मुड़वारा व पीछे के 28 वैगन को काटकर झुकेही स्टेशन में खड़ा किया गया। प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 ब्लॉक होने के कारण स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक-रोककर निकाला जा रहा था।

कटनी स्टेशन में प्रयागराज जाने वाले मुसाफिरों की भीड़

कल 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए कटनी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कल रात से ही बड़ी संख्या में स्टेशन में यात्रियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ। सडक़ मार्ग में वाहनों के जाम के बाद अब ज्यादातर लोग टे्रनों के जरिए प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। जिसकी वजह से स्टेशन में लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। आज सुबह भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। प्लेटफार्म नंबर 2 पर हजारों यात्री टे्रनों का इंतजार करते नजर आए। इसी बीच सिकंदाराबाद-दानापुर एक्सपे्रस टे्रन के प्लेटफार्म नंबर 2 की बजाए 5 पर आने का एनाउंसमेंट हुआ तो यात्री पटरियां पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंचे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी के बावजूद खुलेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ती रहींं। विदित हो कि कटनी जंक्शन में कल शाम मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के बाद से ही जबलपुर से कटनी होकर सतना की ओर जा रही टे्रनों को प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 पर लिया जा रहा था।

मालगाड़ी की बोगियों में तकनीकी खराबी के कारण हादसा : डीआरएम

जबलपुर जोन के डीआरएम कमल कुमार तलरेजा ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे सीमेंट लोडेड मालगाड़ी की बोगियों में तकनीकी खराबी की वजह दुर्घटना होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। घटना के फौरन बाद से ही सुधार कार्य शुरू हो गया था। जो कि आज सुबह 10 बजे तक चलत रहा। लगभग 18 घंटे तक चले सुधार कार्य के बाद कटनी जंक्शन-मुड़वारा मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

जल्द ही सामान्य हो जाएगा रेल यातायात : एरिया मैनेजर

एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि कटनी जंक्शन से एक सीमेंट लोडेड मालगाड़ी सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे कटनी जंक्शन के आउटर पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इस रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बोगियों को पटरियों से हटाकर सुधार कार्य शुरू किया गया था। जल्द ही रेल यातायात सामान्य हो जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

रात 8 बजे रेल ट्रैक से हटाए गए क्षतिग्रस्त बैगन

कटनी स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि कटनी से मुड़वारा के लिए जाने वाली सिंगल लाइन पर कल शाम करीब 3 बजे सीमेंट लोडेड मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए थे। घटना के बाद से ही तत्काल सुधार कार्य शुरू किया गया और रात 8 बजे तक सभी क्षतिग्रस्त वैगन को ट्रैक से हटा लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शाम 4 बजे से ही सुधार कार्य शुरू किया गया, जो कि अभी तक जारी है।Screenshot 20250211 132302 WhatsApp2

Screenshot 20250211 132306 WhatsApp2 Screenshot 20250211 132311 WhatsApp2 Screenshot 20250211 132316 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button