डीआईजी के स्वागत के लिए सज रहे थाने, टीके विद्यार्थी लगाएंगे पुलिस दरबार, पुलिस थानों में रंग-रोंगन व साफ-सफाई

कटनी, यशभारत। जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक टी के विद्यार्थी का कल सोमवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत कटनी जिले में आगनम हो रहा है। डीआईजी के आगमन को लेकर कटनी पुलिस की तैयारियां चाक चौबंद नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह से थानों का स्टाफ तैयारियों में जुटा हुआ है। थानों के रंग-रोंगन से लेकर रिकार्ड संधारित किया जा रहा है। डीआईजी श्री विद्यार्थी पुलिस लाइन और शहर के प्रमुख थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण करेंगे और यहां पुलिस दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद भी वे किसी भी थाने में औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस दौरान थानों में व्यवस्थाओं, स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की कार्यशैली का जायजा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक डीआईजी श्री विद्यार्थी सोमवार या मंगलवार को कटनी आ सकते हैं। उनके आगमन को लेकर जिले के सभी थानों में तैयारियां की जा रही है। शहर के कोतवाली, कुठला, माधवनगर, रंगनाथ नगर और एनकेजे सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थानों में सफाई के साथ ही रंग-रोंगन किया जा रहा है।
थानों में टीआई सहित स्टाफ सफाई में जुटा
कुठला थाने में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित थाने का पूरा स्टाफ हाथ में झाडू और फावड़ा लिए नजर आया। इस दौरान परिसर की साफ सफाई और रंगाई-पुताई के काम में जुटा रहा। कुछ ऐसा ही हाल अन्य थानों में भी देखने को मिला। कोतवाली में टीआई आशीष शर्मा, माधवनगर में टीआई अनूप सिंह ठाकुर और रंगनाथनगर थाने में थाना प्रभारी नवीन नामदेव स्टाफ के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं।
