डिजिटल अरेस्ट से ठगे गए पैसे मैहर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव के खाते में जमा होकर मलेशिया होते थे ट्रांसफर
सतना| इन्दौर में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ की हुई ठगी के 10 लाख मैहर के धतूरा स्थित राकेश बंसल और उसके पिता चंद्रभान बंसल के खाते में पाए गए। राकेश आप पार्टी का जिला सचिव है। इंदौर क्राइम ब्रांच 6 दिसंबर को दोनों पिता पुत्र को मैहर से उठा कर इंदौर ले गई है। हालांकि मैहर में हुई पूछताछ राकेश इस खेल में खाता खुलवाने वाले साथी का नाम सतना निवासी अर्शलान पिता हमीलुद्दीन बताया है।
पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि 50% कमीशन के लालच में आकर अपने अकाउंट में राशि ट्रांसफर करवाई है,आरोपियों ने शेेष राशि मलेशिया में बैठे जालसाजों को ट्रांसफर की, अब पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होंगी। मैहर के जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, डिलेवरी का काम करते हैं.आरोपियों के खिलाफ कोई गंभीर केस पहले से नहीं हैं, रुपयों के लालच में ये लोग सायबर जालसाजों की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस इस व्यक्ति को तलाश रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच करने के बाद संदिग्ध 30 से अधिक बैंक अकाउंट को फ्रीज कराया है।👇🏻