जबलपुरमध्य प्रदेश
डिजायर से ढुल रही थी 1 लाख 25 हजार की अंग्रेजी शराब : घंटाघर में घेराबंदी कर पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। थाना ओमती अंतर्गत घंटाघर में पुलिस ने दबिश देकर स्फिट डिजायर कार से 2 शराब तस्करों को दबोचकर, 1 लाख 25 हजार रुपये की अंग्रजी शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी प्रफु ल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमंाक एमपी 20 सीएफ 0740 में शराब की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घंटाघर के पास दबिश दी। जहां कार को रोका गया। जिसमें नीरज दुबे 45 वर्ष निवासी लालकुआं , ग्वारीघाट तथा मंजोत सिंह 19 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी को दबोचा गया। कार की तलाशी लेने पर 13 पेटियों में 156 बाटल अग्रेंजी शराब मिली।