डिंडौरी से मां को लेकर इलाज कराने जबलपुर आकर लुटा बेटा : ऑटो चालक ने काट ली जेब, पुलिस ने ऑटो चालक को किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। मरीज मां को लेकर डिंडौरी से जबलपुर आए युवक को ऑटो चालक ने जबरदस्ती आगे की सीट में बैठाकर, पर्स चोरी कर लिया। जिसमें संत्रह हजार रुपए थे। घटना कोतवाली थाना की है। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर, पंद्रह हजार रुपए और ऑटो जब्त कर लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार मंगल सिंह राठौर 42 वर्ष निवासी बरसिंगा पुलिस चौकी अमरपुर , समनापुर जिला डिण्डोरी ने पुलिस को बताया कि अपनी मां कलमतिया बाई का इलाज कराने के लिये मोहन ंिसंह राठौर के साथ डिण्डौरी से बस में बैठकर जबलपुर दमोहनाका आया था, वहां से डॉक्टर गुरमीत सिंह रानीताल के यहां इलाज कराने के लिये दमोहनाका रोड में खड़ा था, उसी समय एक ऑटो वाला आया ओर बोला कि कहां जाना है, उसने कहा रानीताल जायेगें, और जबरदस्ती आगे वाली सीट में बैठा लिया। आटो वाले ने दमोहनाका हनुमान मंदिर के सामने से लगभग 70-80 मीटर आगे ऑटो ले जाकर बाबू होटल के सामने खड़ा कर दिया और कहा कि मुझे जरूरी काम से दीनदयाल जाना है आप लोग उतर जाओ दूसरे आटो से चले जाना। जिसके बाद पीडि़त ऑटो से उतर गये, आटो वाला चला गया तभी देखा कि पेंट के जेब में मां के इलाज के लिये रखे 17 हजार रूपये जेब से गायब थे।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आटो चालक शेख सोनू 25 वर्ष निवासी मक्का नगर हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7527 एवं चुराये हुये रूपयो में से 15 हजार रूपये नगद जब्त करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ जारी है।