डिंडोरी में बोले सीएम मोहन यादव – लोकसभा चुनाव के बाद खोला जाएगा आयुर्वेदिक कालेज, जो मांगोगे सब दे दूंगा
डिंडोरी यश भारतl लोकसभा चुनाव 2024 के चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैंl
डिंडौरी जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गाड़ासरई में मां कर्मा बाई धर्मशाला परिसर में रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उमरिया से लगभग 2 बजे के आसपास हेलिकाप्टर से गाड़ासरई पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोड शो भी किया। इसके बाद धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डिंडौरी से इतना प्रेम है कि जो भी मांगोगे सब दूंगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद डिंडौरी में आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज खोला जाएगा। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए डिंडौरी जिले में भी कारखाने खोले जाएंगे। सबसे पहला कारखाना तहसील बजाग व करंजिया ब्लाक में खुलेगा, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिल सकेगा।
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए डिंडौरी जिले में भी कारखाने खोले जाएंगे। सबसे पहला कारखाना तहसील बजाग व करंजिया ब्लाक में खुलेगा, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिल सकेगा।