जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

डिंडोरी भीषण सड़क हादसा : एक ही गांव में 10 लोगों के हुए एक साथ अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री ने बताई दुखद घटना

डिंडौरी, यश भारत। डिंडोरी में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है , तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में शोक संवेदनाएं व्यक्ति की है l

 

29 02 2024 dindori 29ae

बड़झर घाट में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन से शहपुरा थाना अंतर्गत एक ही गांव अम्हाई देवरी निवासी 10 लोगों की मौत और 16 लोगों की घायल होने से गांव में मातम का माहौल है। लोग अपनों से बिछड़ कर चीख़ चीख कर रो रहे हैं।

 

सभी 10 शव गांव लाए गए हैं। मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उइके, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,कलेक्टर विकास मिश्रा,एसपी अखिल पटेल सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा सभी शव को एक साथ अंतिम संस्कार करने को लेकर सहमति बनाई जा रही है।

16 लोग इसी गांव के घायल

हादसे में अम्हाई देवरी निवासी 5 पुरुष और 5 महिलाओं की जहां मौत हो गई है, वहीं 16 लोग इसी गांव के घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में जहां दुख है,वहीं वाहन चालक को लेकर गुस्सा भी है। गौरतलब है कि संबंधित वाहन जबलपुर जिले की पासिंग था और डिंडोरी जिले के करौंदी निवासी एक ग्रामीण के नाम से रजिस्टर्ड था। वाहन का बीमा और फिटनेस भी लंबे समय से खत्म था। माल वाहक वाहन में सवारी ढोने को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।आदिवासी बहुल जिले में मालवाहक वाहनों का सवारी ढोने में उपयोग करने का मामला वर्षों से चला आ रहा है।इस ओर कोई कार्रवाई न होना भी कई सवाल खड़े करता है।

11 अमहाई देवरी निवासी थे शेष पोड़ी, धमनी, सजनिया के

मरने वाले 10 लोग अमहाई देवरी निवासी थे। मृतकों में छह पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों और घायलों में अमहाई देवरी के साथ पोड़ी, धमनी, सजनिया निवासी थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की विवेचना कर रही है। जानकारी लगते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button