ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत : पर्स में गुजराती भाषा के मिले कागजात
जबलपुर, यश भारत। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर एक के कटनी एंड में बीती रात एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई । उक्त घटना की सूचना जैसे ही प्लेटफ ार्म पर खड़े यात्रियों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना जीआरपी को दी गई । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2:00 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक कटनी एंड में मृत हालत में पड़ा हुआ है । जीआरपी ने बताया कि मृतक कहां का रहने वाला है यह दुर्घटना कैसे घटित हुई इसकी पड़ताल की जा रही है मृतक की पेंट के पसज़् में जो कागजात मिले हैं उसमें गुजराती भाषा लिखी हुई है। इससे ऐसा लगता है कि मृतक गुजरात का रहने वाला है उसके बदन में सफेद हरि चेक कलर की शटज़् काले रंग का पेंट था जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।