ट्रेन में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं : विकलांग बोगी से कटनी स्टेशन पर उतारी गई लाश

कटनी, यशभारत। पुणे से चलकर दानापुर की ओर जाने वाली पुणे दानापुर एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाए जाने से हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। विकलांग बोगी में शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद कटनी रेल पुलिस ने ट्रेन के कटनी पहुंचने ही अज्ञात यात्री का शव बोगी से नीचे उतरवाया और अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की।
रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है। लगभग 54 वर्षीय व्यक्ति की लाश को कटनी में उतरवाने के बाद उसका शव परीक्षण कराया जा रहा है।
जांच के दौरान मृतक के पास से एक रेल टिकट और 1500 रुपए नगद तथा एक बैग मिला है। यात्रा कर रहे यात्री के पास से जो टिकट मिला है, वह पुणे से बक्सर तक की यात्रा का है। मृतक यात्री के पास से उसके पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सके हैं। जिसके तहत उसके हुलिए के आधार पर उसकी पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं।