जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रेन में मारपीट करने वाला आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ा : 8 साल से चल रहा था फरार

जबलपुर यश भारत । ट्रेन में गाली गलौज देकर मारपीट करने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर उस समय दबोच लिया जब पनागर की एक होटल में बैठकर अपने दोस्तों के साथ चाय नाश्ता कर रहा था इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे बाद में घेराबंदी कर दबोच लिया गया उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एएसआई सुशील सिंह संतोष शर्मा एवं रामलाल प्रजापति द्वारा की गई।
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पनागर निवासी 30 वर्षीय कमल केवट पिता अनिल केवट ने विगत 2014 में देवरी एवं जबलपुर के बीच चलती ट्रेन में मारपीट करने के बाद फरार हो गया था रिपोर्ट पर जीआरपी ने मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था जो जमानत पर रिहा होने के बाद न्यायालय द्वारा दी जा रही पेशी पर नहीं जा रहा था लगातार पेशी में गैरहाजिर होने के कारण न्यायालय द्वारा उसके विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसे जीआरपी ने गंभीरता से लिया और आरोपी की पतासाजी शुरू की इसी दौरान जीआरपी को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई की मारपीट करने वाला युवक पनागर की एक होटल में बैठकर अपने दोस्तों के साथ चाय नाश्ता कर रहा है उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची आरोपी को अपनी गिरफ्त में रहने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे कर दिया पकड़ा गया आरोपी विगत 8 साल से पुलिस को चकमा देकर इधर उधर ठिकाने बदल कर रहा था जो बीती रात जीआरपी के हत्थे चढ़ गया।