जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रेन में बैठकर मुंबई भाग रहे दो बच्चे रेलवे की सर्तकता से पकड़े गए
जबलपुर यशभारत/ जबलपुर रेल मंडल में ट्रेन नंबर 19490-गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस में दो बच्चे सतना से भाग कर मुंबई की ओर जा रहे थे जिसकी सूचना टिकेट चेकिंग स्टाफ के द्वारा स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य दमोह राजेश सेहगल को दी गई। इस सूचना पर उन्होंने दोनों बच्चों भानु प्रताप सिंह पिता रविशंकर सिंह तिवारी व मयंक कुशवाहा पिता रवेंद्र कुशवाहा उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष जो की नई बस्ती सतना के निवासी हैं,को दमोह स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया | बच्चो के सकुशल मिलने पर उनके परिजनों ने रेलवे स्टॉफ की सर्तकता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।